एक ऐसी दुनिया में जहाँ यातायात अपनी आपधापी और तेज रफ्तार में मशगूल रहते हुए इंसानों तक की परवाह नहीं करता, लंदन की यह घटना वाकई सुखद आश्चर्य का अहसास कराती है कि यहाँ की एक रोड सिर्फ इसलिए तीन सप्ताह के यातायात के लिए बंद कर दी जाती है, ताकि यहाँ अपने सालाना सहवास के लिए जरूरी सालाना प्रवास के लिए तालाब में आने—जाने वाले टोड वाहनों से न कुचले जाएं.
यह परंपरा वर्ष 2010 से चली आ रही है, जिसमें लंदन के पास, रिचमंड में चर्च रोड के चार सौ मीटर के खास हिस्से को टोड के सुरक्षित प्रजनन के लिए बंद कर दिया जाता है. इस नियम का पालन सुनिश्चित करने के लिए चैरिटी फ्रॉगलाइफ नामक संस्था की ओर से नियुक्त गश्ती स्वयंसेवकों की टीम, सड़क पर निगरानी करते घूमती है. इस साल यह सड़क सात मार्च को बंद की गई थी और एक अप्रैल को खोली गई..