इस तस्वीर में आप जिस शख्स को देख रहे हैं, वह कोई किसी देश का राष्ट्राध्यक्ष या कोई वीआईपी नहीं है, जिसकी इस तरह अगवानी की जा रही है. यह शख्स है मयूर शेलके.
पिछले साल अप्रैल के महीने में सोशल मीडिया पर स्टार बने मयूर शेल्के ने काम भी कुछ ऐसा ही किया था, जिसके लिए उनकी जितनी सराहना की जाए कम है.
मुंबई की सेन्ट्रल लाइन पर स्थित वांगनी स्टेशन पर पटरी पर एक ट्रेन तेज रफ्तार से आ रही थी कि तभी एक छोटा बच्चा पटरी पर गिर गया. कुछ लोगों ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया और कुछ ने वीडियो बनाने की कोशिश. लेकिन इस शख्स ने अपनी जान की परवाह किए बिना पलक झपकते ही उस बच्चे को बचाने के लिए पटरी पर छलांग लगा दी और उसकी जान बचा ली.
रेलवे में प्वाइंट मैन मयूर शेलके को उनकी इस बहादुरी के लिए रेल विभाग की ओर से पचास हजार रुपए का इनाम दिया तो मयूर ने इस रकम का आधा हिस्सा उस बच्चे को दे दिया, जिसकी उन्होंने जान बचाई थी. बच्चे की माँ नेत्रहीन है और बच्चे के साथ रेलों में घूमते हुए सामान बेचकर अपना गुजारा करती है.