आपने लगे रहो मुन्ना भाई देखी होगी, जिसमें मुन्ना भाई बने संजय दत्त, आत्महत्या करने जा रहे जिमी शेरगिल को मौत के मुंह से वापस ले आते हैं.
ऐसा ही एक रील लाइफ इंसीडेंट, ब्रिटेन में रीयल लाइफ में हुआ, जिसमें लंदन में एक प्रोग्राम होस्ट कर रहे, रेडियो जॉकी लैन ली ने क्रिस नाम के एक युवक की जान बचाई.
हुआ यह कि जिस समय ली अपने टॉक शो की मेजबानी में व्यस्त थे, उसी समय उन्हें क्रिस का कॉल आया, जिसने बताया कि वह स्ट्रेस डिसऑर्डर से जूझ रहा था और मरना चाहता था, जिसके लिए उसने नींद की गोलियों का ओवरडोज ले लिया और अब सड़क पर पड़ा छटपटा रहा था. ली ने जब उससे उसकी लोकेशन पूछी तो उसने जानकारी देने से मना कर दिया.
ली ने धैर्य और समझदारी का परिचय देते हुए उससे फोन पर बात करना जारी रखा और इसी बीच पुलिस को सूचना देकर उसकी लोकेशन ट्रैक कर उसकी मदद करने का अनुरोध किया. वह तीस मिनट तक उससे बात करते रहे और तभी रुके, जब पुलिस वहाँ पहुँच गई. कुछ देर बाद पुलिस ने उनके रेडियो स्टेशन में फोन करके बताया कि क्रिस को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है और उसकी जान बच जाएगी.