कुदरत का भी अजीब खेल होता है… अगर कुछ लोगों को मदद की जरूरत होती है तो कुछ लोग हमेशा मदद के लिए हाजिर होते हैं. लेकिन, कई बार दोनों पक्ष एक-दूसरे के सम्पर्क में नहीं आ पाते. ऐसे में काम आती है टेक्नोलॉजी… और हैदराबाद के टेकी श्रीधर मेरूगु, दूसरों की मदद के लिए इसी टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं.
वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे (10 अक्टूबर) के अवसर पर उन्होंने मानसिक समस्याओं से ग्रस्त व्यक्तियों की सहायता के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की अपनी योजना का खुलासा करते हुए कहा कि यह एक ऐसा एप्पलीकेशन होगा, जिसके जरिये जरूरतमंद लोग अपनी डिप्रेशन, स्ट्रेस, एन्जाइटी, एंगर, फीयर जैसी तमाम मानसिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए मार्गदर्शन व सहायता प्राप्त कर सकेंगे.
श्रीधर मेरूगु कोविड 19 के दौरान अपने राहत कार्यों के लिए काफी सराहना व प्रसिद्धि अर्जित कर चुके हैं. आईटी एंड आंत्रेप्रेन्योर्स फोरम के फाउंडर श्रीधर ने कोविड काल में डेली वेजर्स, स्ट्रीट वेंडर्स, सैनेटरी वर्कर्स और दूसरे कई लोगों को सौ से अधिक कोविड किट वितरित की थीं. यही नहीं, उन्होंने एक व्हाट्स ग्रुप भी बनाया, जिस पर जरूरतमंद लोग उनसे सम्पर्क कर नि:शुल्क दवाईयां भी प्राप्त करते थे. श्रीधर और उनकी फोरम ने एक हजार से ज्यादा स्कूली बच्चों को फ्री मास्क बॉंटे और एक ऐसा इन्फॉर्मेशन नेटवर्क डेवलप किया, जिसके जरिये इमरजेंसी में लोगों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, हॉस्पिटल में बेड एवेलेबिलिटी की जानकारी समय पर मिल जाती थी और उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता था. जूम और व्हाट्सएप्प आदि की मदद से उन्होंने करीब सात सौ पीड़ितों की मदद की.
उनका यह राहत कार्य कोविड के बाद भी चलता रहा, जिसमें फोरम ने बच्चों को भी इन्वॉल्व कर लिया ताकि उनमें भी मानवता और दूसरों की सहायता का भाव विकसित हो सके. उन्होंने लोगों की मदद के लिए करीब एक दर्जन व्हाट्सएप्प ग्रुप बना रखे हैं, जिनसे जनरल फिजिशियन, ऑर्थोपेडिक्स, पेडियेट्रिक्स, पल्मोनोजिस्ट्स आदि कई अलग-अलग हेल्थ प्रोफेशनल्स जुड़े हैं.