मुंबई के कल्याण उपनगर में, रेलवे स्टेशन के करीब ख्वाहिश फाउंडेशन के साथ मिलकर, तृतीयपंथी समुदाय के लोगों ने अपने पैसों से एक सेवा किचन शुरू किया है. जहॉं गरीबों और जरूरतमंदों को सिर्फ एक रूपये में स्वादिष्ट और पौष्टिक नाश्ता और दस रूपये में भरपेट भोजन मिल जाता है.
सितंबर में शुरू हुए इस प्रेरणादायी उपक्रम में हर रोज ढाई सौ से अधिक लोग खाना खाने आते हैं और संतुष्ट होकर लौटते हैं. यहॉं एक दर्जन से अधिक लोग काम करते हैं, जिन्हें इसका उचित वेतन दिया जाता है. नगद रूपयों से ज्यादा अन्न दान में यकीन रखने वाली संस्था से ढाई हजार तृतीयपंथी समुदाय के लोग जुड़े हैं.